
Saving Account
खाता खोलने की प्रक्रिया
प्रारंभिक सावधानियाँ
समस्त प्रकार के बचत खाते (Saving Accounts), चल खाते (Current Accounts), आवर्ती खाते (Recurring Accounts), एवं अन्य जमा खाते शाखा के सक्षम अधिकारी के आदेषानुसार खोले जाना चाहिये।
- खाता खोलते समय शाखा के सक्षम अधिकारी के समक्ष ही समस्त दस्तावेजों पर खातेदार के हस्ताक्षर लिये जाना चाहिये।
- खाता धारक से उनके निवास स्थान का प्रमाण एवं कार्यालय का अथवा व्यवसाय का पता प्रमाण सहित लिया जाना चाहिये/आवष्यक फोन/मोबाइल नम्बर लिये जाना चाहिये।
- समस्त खातों पर खाते धारकों से नामिनेषन लिया जाना है, जिसे एक रजिस्टर में दर्ज कर फार्म में रजिस्ट्रेषन नम्बर दिया जाना चाहिये।
- चैक बुक जारी करते समय प्रत्येक पन्ने पर खाता नम्बर अंकित कर दिया जाना चाहिये।
- खाता धारक से पैन नम्बर (Permanent Account Number- PAN) लिया जाना चाहिये, पैन नम्बर नहीं होने की स्थिति में खाते धारक से फाॅर्म-16 लिया जाना चाहिये।
- खाता धारक केे फोटो ग्राफ सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित किये जाना चाहिये।
- खाता धारकों से कम से कम दो फोटोग्राफ लिये जावें विषेष कर चल खाते, बचत खाते अथवा आवर्ती जमा खातों के पास बुक में फोटो लगाई जाकर दूसरा फोटोग्राफ नमूना हस्ताक्षर कार्ड में लगाकर उसको सत्यापित किया जाना चाहिये।
-
मियादी जमा अमानतों के आवेदन फार्म में एक फोटो लगाया जाना चाहिये।
एक से अधिक नामों के खातों/संयुक्त नाम से खोले गये खातों में सभी संयुक्त खाता धारकों का फोटो अनिवार्यतः लिया जाना चाहिये। - लिये गये फोटोग्राफ के पीछे खाता धरक का नाम एवं खाता नम्बर लिखने के बाद ही फोटोग्राफ लगाया जाना चाहिये। नाबालिग खाता धारक के अभिभावक का फोटोग्राफ लिया जाना चाहिये।