
Education Loan
Purpose | Loan for pursuing higher education i.e. Engineering, Medical and Master degree courses etc. | |
Max Loan Amount | Rs. 5.00 lacs | |
Margin money | 20% | |
Interest Rate | 11.50% | |
Repayment Period | Maximum 7 year on monthly basis. | |
Security | Guarantee of 1 person + Collateral Security or NSC, FDR etc. |
Read more detail
उच्च शिक्षा ऋण
(EDUCATIONAL LOAN)
ऋण का उद्येश्य
- छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक एवं उच्च शिक्षा हेतु ऋण सुविधा प्रदान करने के उद्येश्य से अपेक्स बैंक द्वारा उच्च शिक्षा ऋण प्रदान किया जा रहा है।
ऋण सीमा
- उच्च शिक्षा ऋण हेतु अधिकतम राशि रू. 5.00 लाख तक ऋण प्रदान किया जाता है।
ऋण की अवधि
- उच्च शिक्षा ऋण हेतु अधिकतम ऋण अवधि 7 वर्ष निर्धारित की जाती है।
मान्य पाठ्यक्रम
- इस योजनांतर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से निम्न लिखित पाठ्यक्रमों हेतु ऋण प्रदान किया जा सकता हैः
-
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
- विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर उपाधि अथवा डाक्टरेट हेतु।
-
व्यवसायिक पाठ्यक्रम
- इसके अंतर्गत अभियांत्रिकी, चिकित्सा, कृषि, कानून, दन्त चिकित्सा, व्यवसाय प्रबंध एवं कम्प्यूटर कोर्स, फार्मेसी जो मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय/ संस्थान द्वारा संचालित हो ऋण प्रदान किया जा सकता है। इसके अंतर्गत चार्टर्ड एकाउण्टेंट (C.A.), लागत लेखांकन (I.C.W.A.), कंपनी सचिव (C.S.), आदि पाठ्यक्रम हेतु भी ऋण दिया जा सकता है।
ऋण की पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आवेदक की आयु 16-35 वर्ष के बीच हो।
- योजनांतर्गत ऋण विद्यार्थी एवं उसके अभिभावक को संयुक्त रूप से दिया जायेगा।
- ऋण की राशि अभिभावक के भुगतान क्षमता के आधार पर निर्धारित किया जायेगा। ( Repaying Capacity )
- ऋण हेतु अभिभावक की आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- वैतनिक अभिभावक ( केवल शासकीय अथवा अर्धषासकीय निकाय में कार्यरत कर्मचारी ) होने की स्थिति में विगत तीन माह के वेतन पत्रक में निबल आय ( Net Salary ) के औसत का 48 गुना तक ऋण लेने की पात्रता होगी।
- अवैतनिक अभिभावक की स्थिति में उनके विगत तीन वर्ष के प्रमाणित आयकर विवरणी के औसत के तीन गुना तक ऋण लेने की पात्रता होगी।
ऋण हेतु सम्मिलित व्यय
उच्च शिक्षा हेतु प्रदान किये जाने वाले ऋण निम्न लिखित व्ययों की प्रतिपूर्ति हेतु दिया जा सकता है
- कॉलेज/संस्थान में भुगतान योग्य शुल्क, प्रवेष शुल्क, छात्रावास शुल्क।
- परीक्षा शुल्क, लाइब्रेरी शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क।
- सुरक्षा निधि, भवन निधि, प्रयोगशाला सुरक्षा शुल्क।
- यदि पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक हो तो कम्प्यूटर/लैपटाप क्रय करने हेतु।
मार्जिन मनी
- उच्च षिक्षा ऋण हेतु विद्यार्थी की षिक्षा पूर्ण होने में होने वाले अनुमानित व्यय का अधिकतम 80% तक का ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत किया जायेगा। ऋणी की मार्जिन मनी 20% होगी।
ब्याज दर
- उच्च शिक्षा ऋण हेतु बैंक द्वारा ब्याज दर प्रभारित किया जावेगा। ब्याज की गणना मासिक आधार पर होगी।
ऋण की सुरक्षा
- बैंक द्वारा प्रदान किए गये ऋण की सुरक्षा हेतु ऋण राषि के समतुल्य मूल्य की अचल संपत्ति बंधक कराया जाना होगा। अचल संपत्ति न होने की स्थिति में अभिभावक अपनी सावधि जमा की रसीद, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, इंदिरा विकास पत्र, जीवन बीमा पॉलिसी जो बैंक के पक्ष में पृष्ठांकित किए गये हों ऋण की सुरक्षा के रूप में बैंक को मान्य होंगे।
- बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों पर अचल संपत्ति बंधक रखे जाने का बंधन नहीं होगा।
- बैंक को मान्य किसी एक व्यक्ति की जमानत ऋण की सुरक्षा हेतु लिया जावेगा।
- दस हस्ताक्षरित धनादेष ;च्क्ब्द्ध अनिवार्यतः लिया जावेगा।
- समान उद्येश्य हेतु अन्य बैंक से ऋण न लिये जाने बाबत् शपथ पत्र ऋणी द्वारा दिया जावेगा।
अनुग्रह अवधि ( Maritoriam Period)
- उच्च शिक्षा ऋण हेतु अनुग्रह अवधि, शिक्षा की कुल अवधि एवं उसके पश्चात् 6 माह रहेगी। अर्थात् यदि किसी विद्यार्थी ने दो वर्ष के पाठ्यक्रम हेतु ऋण लिया हैं तो मासिक किश्तो का भुगतान 2 वर्ष + 6 माह = 30 माह पश्चात् प्रारंभ होगा। अनुग्रह अवधि में प्रभारित ब्याज का भुगतान त्रैमासिक आधार पर करना होगा। ऋण किष्त भुगतान चूक करने की स्थिति में कालातीत राशि पर 2% दण्ड ब्याज प्रभारित किया जायेगा। ऋणी द्वारा भुगतान किए जाने हेतु माँग पत्र देना होगा जिसके आधार पर बैंक द्वारा शिक्षण संस्था/विक्रेता को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया जावेगा। स्वीकृत ऋण प्रकरण पर 0.5% प्रक्रिया शुल्क लिया जायेगा।
ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज
ऋण स्वीकृति के पूर्व ऋणी से निम्न आवष्यक दस्तावेज निष्पादित कराये जायेंगे:-
- आवेदन पत्र
- डी.पी. नोट
- अविच्छिन्नता पत्र
- गारण्टी एग्रीमेंट
- शपथ पत्र ( अन्य बैंकों से समान उद्येष्य हेतु ऋण न लेने बाबत् )
- शपथ पत्र ( जमानतदार द्वारा )
- साम्यिक बंधक पत्रक
- बंधक रखे जाने वाली संपत्ति के समस्त मूल दस्तावेज ( विक्रय विलेख, बी-1, पाँच साला खसरा, परिवर्तित भूमि, ले-आऊट )
- ऋणी एवं जमानतदार का फोटो, निवास प्रमाण पत्र एवं पेन कार्ड।
- संस्थान में प्रवेष संबंधी प्रमाणक, एवं शुल्क का विस्तृत विवरण पत्रक।
- दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक की अंकसूची।
- पोस्ट डेटेड चैक।
- तीन माह का वेतन प्रमाण पत्र या विगत तीन वर्ष की आयकर विवरणी।
- अभिभावक के बैंक खाते का विगत छः माह का स्टेटमेंट।
- अभिभावक की संपत्ति तथा दायित्व ( ऋण इत्यादि ) का विवरण पत्रक।